भाजपा सबका साथ सबका विकास को लेकर चलने वाली हैं : महाचंद्र सिंह
देवरिया। भाजपा सरकार में गरीब, दीन-दुखियों की पूछ परख है । केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों व आम जनता के लिए तमाम योजनाएं चलाईं हैं ।
उक्त बाते बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता और बरहज विधानसभा के प्रभारी महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं ।
उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनें इसके लिए जरूरी है कि आने वाले 0 3 मार्च को भाजपा को वोट करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश की सरकार सरकार ने महिलाओं के उज्ज्वला योजना
और किसानों के खाते में रुपए सहित विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा है ।भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास को लेकर चलने वाली है |
इस दौरान बरहज देहात मंडल के अध्यक्ष राम जोखन निषाद एवं नगर मंडल अध्यक्ष अभयानंद तिवारी उपस्थित रहे।