नोएडा में 1 दिन में मिले सबसे ज्यादा 16 पॉजिटिव केस

Corona

नोएडा। नोएडा में कोरोना के सबसे अधिक 16 पॉजिटिव केस सामने आए है। नोएडा जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 80 हो गई है। इसमें सबसे अधिक 9 केस सेक्टर 5 और 8 की झुग्गी बस्ती से जुड़े हैं। जिनमें हुए कोरोना का कारण सीज फायर कंपनी को बताया गया है। यह सीज फायर कंपनी अभी तक जिले में 53 लोगों के कोरोनाा पॉजिटिव होने का कारण बन चुकी है।

जिलाधिकारी सुहास एल वाई का कहना है कि जिले में 16 नए केस जो सामने आये है उनमें दो केस ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव से जुड़े हैं और इनका जमात कनेक्शन है, यह जमाती बताये हैं। इसके अलावा तीन केस फोर्टिस की डायलिसिस यूनिट से जुड़े हैं। एक केस ग्रेटर नोएडा के ईटा 1 के डी-ब्लाक का है, जबकि एक केस हेल्थकेयर प्रोफेशनल से जुड़ा है। जांच में पॉजिटिव निकले यह सभी मरीज क्वारंटाइन में हैं और इनका इलाज चल रहा है। जबकि क्वारंटाइन मे रखे गये 9 मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आयी है। जिन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज किया जाएगा।

इससे पहले अभी तक 13 मरीजों को सही कर डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब कोरोना से सही होने वाले मरीजों की संख्या भी 22 हो गई है। जिले के अलग-अलग क्वारंटाइन से सोमवार को 50 लोगों को घर भेज दिया है। इन लोगों ने क्वारंटाइन में 14 दिन पूरा कर लिया था। रविवार तक 546 लोग क्वारंटाइन में थे। वहीं 786 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी रखी है। जो अपने अपने घरों में क्वारंटाइन हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनाए क्वारंटाइन में अब 496 लोग रह रहे हैं। ये लोग भी धीरे-धीरे करके अपनी 14 दिन की अवधि पूरी करेंगे। वहीं शनिवार के मुकाबले रविवार को क्वारंटाइन में 44 और लोग रखे गए थे।