मतदाता सूची से नाम गायब वोटर हैरान-परेशान लगाते रहे अधिकारियों की गुहार

voter card

देवरिया भटनी थाना क्षेत्र के खोरीबारी के मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर जहां मतदाता दिन भर कंट्रोल रूम से लेकर आला अधिकारियों के गुहार लगाते रहे। जहां कोई जिम्मेदार अधिकारी इनके दर्द तक को नहीं सुना।

थक हार कर वापस घर चले आएरामपुर कारखाना विधानसभा के खोरीबारी गांव के बूथ संख्या 299 और 300 पर धीरज राय की पत्नी सरिता राय, नागेन्द्र राय, राहुल, रानी गोड, सुरेश वर्मा, सत्यम त्रिपाठी, रामदेव भगत व उनकी पत्नी, ज्ञानचंद्र राय, बिहारी राय, रेनू राय, सुधीर राय, रीता राय, टन्नू राय, उषा राय, ब्रजभूषण राय, मालती राय, सत्येन्द्र राय, दीपू राय, सोनू राय समेत सैकडों लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला।

मतदाता बूथ पर जाकर परेशान होते रहे। मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी से बात की जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने कंटोल रूम बात करने का हवाला देकर पल्ला झाड लिया।

समाजसेवी धीरज राय ने बताया कि बीएलओ समेत अन्य अधिकारियों की उदासीनता के कारण सैकडों मतदाताओं का नाम लिस्ट से गायब मिला जबकि इनमें से तमाम मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में मतदान किया था इससे पहले 2017 के चुनाव में भी मतदान किया था

About The Author