मुख्तार अंसारी के बेटे का दावा, जेल में मेरे पिता ने जान का खतरा
बांदा। यूपी के बांदा में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने बड़ा आरोप लगाया है। जेल में पिता से मुलाकात करने के बाद उमर ने कहा है कि जेल में मेरे पिता ने जान का खतरा बताया गया है। उमर ने कहा कि पिता की हत्या करवाने का प्लान हो रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मेरे पिता का इलाज नहीं कर रहे हैं। मुख्तार के बेटे ने कहा कि ये साजिश एसओजी के माध्यम से रची जा रही है।
उमर ने कहा कि ये सारा षड़यंत्र सरकार के इशारे पर हो रहा है। ऊपर वाला ही मेरे पिता की रक्षा कर रहा है। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने कहा कि जिले का एसपी और डीएम जब हत्या कराने के लिए लगा हो और अंदर बदमाशों से मिलकर हत्या कराने के लिए बात कर रहा हो। एसओजी के लोग एसपी और डीएम के साथ अंदर जाते हैं।
पिस्टल देने की बात करते हैं। खाने में जहर देने की बात करते हैं। तो आप समझ सकते हैं कि जब रक्षक ही भक्षक बना हुआ है तो बस बचाने वाला तो अल्लाह है। उमर अंसारी ने कहा कि, यह सब षड्यंत्र केवल इसलिए किया जा रहा है ताकि पिता बृजेश सिंह के खिलाफ गवाही ना दे पाएं। अगर वो गवाही देते हैं तो अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और सुभाष ठाकुर के संबंध उजागर हो जाएंगे।
चुनाव लड़ने के सवाल पर बेटे ने कहा कि वो 4 बार जेल के अंदर से चुनाव लड़ चुके हैं और विधायक बने हैं, वक्त आने पर इन सारी चीजों का खुलासा किया जाएगा। मुख्तार के बेटे के सनसनीखेज आरोपों पर मंडल कारागार के जेलर वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि एमपी एमएलए कोर्ट बनारस का मामला है।
जिसमें कोर्ट ने आदेश किया था कि मुलाकात सुनिश्चित करें, जिसके बाद जेल मैनुअल के साथ कोविड प्रोटोकाल के तहत मुलाकात कराई है। उन्होंने कहा कि जेल में सीसीटीवी और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी है। ये सब आरोप हैं जो एक दम असत्य और असंभव हैं, कोई कुछ भी कह सकता है।