वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की वजह से मतदान नहीं डाल पाए मुनव्वर राना

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया। योगी सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहने वाले शायर मुनव्वर राणा उस समय निराश हो गए जब लखनऊ में उन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम नहीं दिखा। लिहाजा वह अपना वोट नहीं डाल पाए।

मुनव्वर राणा ने वोट नहीं डाल पाने का दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा मैं हाथ उठा लूं तो हुकूमत गिर जाए, जाहिर सी बात है कि जब हमारा वोट ही नहीं है तो हम कुछ कहने के लायक भी तो नहीं हैं। राणा ने कहा कि हम शहरीयत के खाने से निकाले गए, फिर मुल्क के खाने से निकाले जाएंगे। फिर दुनिया के खाने से निकाल दिए जाएंगे। मेरे खिलाफ सियासी रचनाकार रचनाएं लिखते-गढ़ते रहे हैं। उसी का एक हिस्सा ये भी है। राना ने कहा कि मैं सत्ताधारियों का शुक्रिया अदा करता हूं।

साजिश के तहत उनका नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की बात पर मुनव्वर राणा ने कहा कि ये इतने ढीठ हैं कि मेरे कहने से इन पर कोई असर नहीं होने वाला है। ये तो जबतक हार का मुंह नहीं देखेंगे तब तक नहीं सुधरेंगे। मेरी आलोचना से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। जहां योगी जी दहाड़ रहे हों वहां हमारे शेर की कोई हैसियत नहीं है। एक जिंदगी और वोट की कोई हैसियत नहीं है। मुनव्वर राणा ने कहा योगी जी ने कहा है कि गर्मी निकाल दूंगा, इसलिए मैं गर्मी स्टोर कर रहा हूं।