औवेसी दूसरे जिन्ना, मुसलमान देश में गुलाम बनकर रहे, नहीं तो पाकिस्तान चले जाएं

बाराबंकी। विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले अयोध्या के स्वामी परमहंस दास फिर से चर्चा में आ गए हैं। परमहंस दास ने इसबार लखनऊ से सटे बाराबंकी से मुसलमानों को लेकर विवादित बयान देकर असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। स्वामी परमहंस दास ने हिंदू राष्ट्र की बात कर तालिबान का समर्थन करने वालों पर भी जमकर भड़ास निकाली।

परमहंस दास ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की अयोध्या में होने वाली रैली के पोस्टर पर अयोध्या न लिखकर फैजाबाद लिखे जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ओवैसी को दूसरा जिन्ना बताकर कहा कि वहां हमेशा भड़काऊ भाषण देता है।योगी सरकार ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है, ये सर्वमान्य भी है लेकिन ओवैसी ने अयोध्या न लिखकर पोस्टर पर फैजाबाद लिखवाया है जिससे संत समाज और अयोध्या के नागरिकों में नाराजगी है।

दास ने कहा कि अगर ओवैसी अपने पोस्टर्स में फैजाबाद की जगह अयोध्या नहीं लिखता है,तब हम अयोध्या में रैली नहीं होने देने वाले है। हमारे द्वारा प्रशासन को सूचना दे दी है। दास ने तालिबान के समर्थन में बयान के लिए शफीक उर रहमान और मुनव्वर राणा पर भी हमला बालेकर सभी मुसलमानों को कठघरे में खड़ाकर कहा कि इन लोगों ने आतंकी तालिबानियों का समर्थन किया है। इससे पता चलता है कि मुस्लिम समुदाय को अलग देश दे दिया गया है, इसके बावजूद ये यहां क्यों रह रहे हैं।

उन्होंने मुसलमानों पर हमला बोलकर आरोप लगाया कि ये देश में रहकर आतंकियों का समर्थन कर और आतंक की ओर ले जाएंगे। इसकारण हम लोग लगे हैं कि मुसलमानों की नागरिकता खत्म हो और अगर ये हिंदुस्तान में रहें भी,तब गुलाम बनकर रहें नहीं तब पाकिस्तान जाएं जो इन्हें दिया है।उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि पीएम मोदी भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देने वाले है। परमहंस दास ने चेतावनी दी कि यदि 2 अक्टूबर तक हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता है, अगर सरकार सकारात्मक आश्वासन नहीं देती है,तब जल समाधि ले लूंगा।