यूपी में पिछली सरकारें त्योहारों पर जानबूझकर कराती थीं दंगे: योगी

CM Yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने सियासी हित साधने के लिए पिछली सरकारें जानबूझकर दंगे भड़काया करती थीं। जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है, तब से एक भी दंगा नहीं हुआ है। लखनऊ के पंचायत भवन में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष की खामियां गिनाईं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था ‘सबका साथ सबका विकास’ उससे पहले जिन लोगों ने देश और राज्य में शासन किया उनका नारा होता था ‘सबका साथ लेकिन उनके परिवार का विकास। अपने परिवार के विकास के अलावा इनकी समाज और देश के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं थी। सीएम योगी ने कहा जब पर्व और त्योहार आते थे, जब कमाई करनी होती थी, जब आस्था का सम्मान करना होता था तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था, दंगे होते थे।

पिछली सरकारों ने जानबूझ कर दंगों की परिस्थिति निर्मित की। वे दंगाइयों को आगे बढ़ाने का काम करते थे। 4.5 साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आवास सबको मिले, बिजली सबको मिले। पीएम मोदी पिछले 7 साल से इसी पर काम कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपी में 42 लाख आवास बनाए जा रहे हैं।

जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं था, उनके लिए शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनाए जा चुके हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय बनाने का काम हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बहुसंख्यक समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में अब तक कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाइयों को पता है अगर दंगा करेंगे तो उनको अगली सात पीढ़ी को पट्टा लिखकर जाना है, जो उसकी भरपाई करेंगे।

About The Author