प्रियंका गांधी वाड्रा का हमला, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रही योगी सरकार

Priyanka Gandhi

लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रही है। फोन टैपिंग मामले को लेकर पूछे सवाल पर प्रियंका ने कहा, फोन टैपिंग छोड़िए,सरकार मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक करा रही है।

प्रियंका ने सवाल उठाया कि सरकार के पास कोई काम नहीं है क्या? इसके साथ ही प्रियंका ने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। प्रियंका ने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश की महिलाओं से कहा था कि अपनी शक्ति को पहचानो। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी समझ गए हैं कि महिला खड़ी हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घोषणाएं 5 सालों से क्यों नहीं कीं? उन्होंने कहा कि आज चुनाव आया है,तब ऐसी घोषणाएं क्यों हो रही हैं?प्रियंका ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं कि पीएम मोदी को देश की महिलाओं के आगे झुकना पड़ा।

About The Author