सीएए का विरोध करने वाले दलों को जनता करेगी दफन: योगी
गोरखपुर।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वामपंथ की तरह कांग्रेस, सपा तथा अन्य विपक्षी दल भी अपने अस्तित्व की अंतिम पायदान पर पहुंच चुके है। जल्द ही देश की जनता उन्हें भी दफन कर देगी। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस कानून के खिलाफ हाल में हुए हिंसक प्रदर्शन को सपा, कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने वित्त पोषित किया था।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में वामपंथी दलों ने लोगों को गुमराह करने के लिए बहुत झूठ बोला और इस समय यहां काम कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल कर रहे हैं।
योगी ने कहा कि जिस तरह से देश की जनता ने वामपंथ के झूठ को समझते हुए हमेशा के लिए उन्हें दफन कर दिया था, उसी तर्ज पर ये दल भी अपने अंतिम राजनीतिक पायदान पर खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए से कांग्रेस को अपने पाप का पश्चाताप करने का मौका मिला था, लेकिन वह यहां भी चूक गई।कानून के समर्थन में हम सभी को पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम सभी को समझाएं की सीएए नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने का कानून है। भारत के किसी भी नागरिक के खिलाफ ये कानून नहीं है। ये उन घुसपैठियों के खिलाफ है, जो आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद पैदा करते हैं। योगी ने कहा कि कानून के विषय में दुष्प्रचार और आगजनी करके देश का चीरहरण हो रहा है। ये सब महिलाओं को आगे करके किया जा रहा है। हम इस माहौल में मौन नहीं रह सकते। जनजन तक हम इस लेकर जाएं, यह हमारा संवैधानिक दायित्व है।