क्वारंटाइन मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में क्वारंटाइन किए एक मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। इस घटना के बाद काफी अफरा-तफरी का मच गई। एक संदिग्ध कोरोना मरीज को गलगोटिया कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग टीम ने जांच के लिए सैंपल भी कलेक्ट कर लिए थे। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही संदिग्ध मरीज ने कॉलेज की इमारत से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।
वहीं गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में रहने वाले वाले एक युवक की कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। वह दिल्ली के राममनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती था। युवक की मौत के बाद कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोनी के राम पार्क में जहां युवक रहता था उस इलाके को सील किया गया है। साथ ही उसके परिवार के 9 लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए MMG अस्पताल भेज दिया है। वहीं, युवक करीब 50 लोगों के संपर्क में आया था। अब स्वास्थ विभाग उनकी जांच कर रहा है। पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज करने का काम शुरू किया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर बुलंदशहर जिले के शिकारपुर के BAMS डॉक्टर की शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। जिले में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। डॉक्टर की पत्नी और बेटे का सैंपल जांच के लिए भेजा दिया है।