लॉकडाउन के बीच फ़िरोज़ाबाद में राशन वितरण शुरू

गुरुदेव सिंह/ विशेष संवाददाता

आगरा/फ़िरोज़ाबाद। देशभर में कोरोना वाइरस को लेकर 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है, ऐसे में देश के साथ प्रदेश की आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो गई हैं, जिससे मजदूर और गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। इस बीच योगी सरकार ने प्रदेश में कोई भूखा ना रहे है, इसको ध्यान में रखते हुए 1 अप्रैल से सस्ती खाद्य सामग्री देने की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के गरीब, मजदूर, किसान और बेसहारा लोगों के लिए कई सौगातें दी हैं। वही पूरे प्रदेश के साथ फ़िरोज़ाबाद जनपद में भी 1 अप्रैल से पात्रों को निशुल्क राशन वितरण शुरू हो गया है। इससे पहले योगी सरकार मजदूरों के खाते में 1-1 हजार रुपये भेज चुकी है।

  • कामगारों को मिला भत्ता, नहीं लगने दी भीड़
    चंद्र विजय सिंह, डीएम फ़िरोज़ाबाद ने मीडिया को बताया था कि, फ़िरोज़ाबाद जिले में लॉकडाउन को देखते हुए और सभी को जरूरत के समय अनाज उपलब्ध कराया जायेगा, जैसा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को 1000 रु प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता दे रही है। डीएम ने कहा कि लोग जनपद के लोग लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं और घर में रहकर इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में अहम योगदान दे रहे हैं। साथ डीएम ने कोटेदार को राशन बाटने में आने वाली परेशानी के लिए जिले के एसपी से पुलिस कर्मिंयो को तैनात करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने कोटेदार के साथ राशन लेने आने वाली भीड़ को काबू करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के मोर्चा सभाला।
  • कोटेदारो ने जमीनी स्तर पर सभाला मोर्चा
    राजेश कुमार सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी
    ने मीडिया को जानकारी दी है कि जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को सूचित कर दिया था कि वे अपने कोटेदार से राशन 1 अप्रैल आज से ले सकते है। उन्होंने सभी राशन दुकानदारों को कहा कि, पुलिस आपकी मदद भीड़ नहीं लगाने के लिए करेगी, लेकिन आप सभी इस कोरोना महामारी से बचने के लिए जो संभब हो वह प्रयास करें। आप लोगो को जमीनी स्तर पर मोर्चा सभालना है, तो पूरी सावधानी बरते।
  • लोग पालन कर रहे
    फ़िरोज़ाबाद शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के कोटे राशन दुकानदार, संतोष कुमार सिंह
    ने जानकारी दी कि, शहर के सभी कोटेदारो को 1 अप्रैल से राशन बाटने के आदेश आए थे, हमने डीएम, डीएसओ और अपने विभाग के अधिकारियो के दिशा-निर्देश के साथ दुकाने खोली है, हम दुकान पर आने-वाले सभी लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील कर रहे है। लोग इसे मान भी रहे है, लेकिन कई बार ऐसा मौका आता है, जब भीड़ अचानक बढ़ जाती है, तब तैनात पुलिसकर्मी सभी को समझाते है, लेकिन अच्छी बात यह है कि लोग इसका पालन कर रहे है।
  • फ्री किसे
    जिले के नगर निगम और लेबर ऑफिस के पास रजिस्टर कार्ड वालो को राशन फ्री मिलेगा, बाकि अन्य जिनके पास राशन कार्ड है वे लोग ले सकते है।
  • क्या है रेट
    गेहू- 2 RS/Kg (1 यूनिट / 3 kg)
    चावल- 3 RS/Kg (1 यूनिट / 2 kg)