गृहराज्य मंत्री का अजीब बयान, बीवियां 4 हों या 40, लेकिन बच्चे 2 ही अच्छें

Sara gave birth to beautiful, healthy twins (Charlotte and Ryan) on 05/29/19. Sadly, Sara passed away several hours later due to complications following her pregnancy. As a now single parent of two, Dustin will need all the support he can get from friends and family to help him get ahead emotionally, as well as financially. We are praying for Dustin and his family during this difficult time and any support from you all will be greatly appreciated. https://www.gofundme.com/dustin-sisneros-support Credit: GoFundMe

गोंडा। आम जनता के बीच केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर देश की जनता की नब्ज टटोलने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है। यात्रा के द्वारा पूरे देश में जनता के बीच जाकर और कार्यकर्ताओं के अलावा पदाधिकारियों से बैठक कर भाजपा के प्रति लोगों की आस्था जानने का प्रयास किया जा रहा है।इस क्रम में गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा गोंडा पहुंची।

मंत्री अज कुमार मिश्र बहराइच होते हुए बुधवार की शाम ही गोंडा आ गए थे और सर्किट हाउस में विश्राम के बाद सुबह यात्रा निकली। यात्रा शुरू करने के पहले केंद्रीय मंत्री ने सरकार की योजनाओं का बखान कर जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सख्त दिखाई दिए। उन्होंने भाकियू नेता गुलाम मोहम्मद पर निशाना साधकर कहा की बीवियां 4 हों या 40, लेकिन 2 बच्चों से ज्यादा हुए तब कानून लागू होगा।उन्हें सरकार द्वारा बने कानून का पालन करना होगा।

बता दें भारतीय किसान यूनियन के नेता गुलाम मोहम्मद जौला ने यूपी सरकार की नई जनसंख्या नीति का मखौल उड़ाकर कहा था कि हम मुस्लिम चार शादियां करने के अधिकारी हैं,इसकारण नए जनसंख्या कानून के तहत हमें आठ बच्चे पैदा करने की इजाजत मिलनी चाहिए। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने विपक्ष पर मानसून सत्र को नकारात्मक बनाने का आरोप लगाकर कहा कि विपक्षी दलों ने लोकसभा की परंपराओं को तोड़ने का काम किया है।

वहीं मुनव्वर राणा के तालिबान समर्थन के बयान पर पलटवार कर कहा कि मुनव्वर राणा को देश के संविधान पर विश्वास नहीं है। जब कानून उनके खिलाफ काम करता है,तब उन्हें यूपी में तालिबान नजर आता है। भारत सरकार पूरी तरह से तालिबान के खिलाफ है और देश विरोधी बयान देने वालों के खिलाफ कानून अपना काम कर रहा है।

उन्होंने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर भी तंज कर कहा कि उनसे तो उनकी पार्टी ने ही किनारा कर लिया है और इसतरह लोगों को चर्चा से बाहर रखना चाहिए। अब्बाजान को लेकर हो रहे हंगामे पर मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग शब्दों को भी हिंदू-मुस्लिम की दृष्टि से देखते हैं।