सीरियल ब्लास्ट की फिराक में थे लखनऊ में छिपे आतंकी, कई बड़े भाजपा नेता भी थे निशाने पर

Terrorists hiding in Lucknow were looking for serial blasts, many big BJP leaders were also on target

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दुबग्गा रिंगरोड पर सीते बिहार इलाके में दो आतंकियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विष्फोटक और प्रेशर कुकर बम बरामद किया है। एटीएस का दावा है कि अलकायदा से जुड़े ये आतंकी लखनऊ और यूपी के अन्य इलाकों में सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी में थे। ये भी जानकारी मिली है कि बीजेपी के कई बड़े नेता भी इनके निशाने पर थे।

एटीएस ने रविवार सुबह 10 बजे यहां शाहिद के गैराज, रियाज और सियाज के घर पर छापा मारा। यहां से दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस ने मलिहाबाद में शाहिद के मूल आवास पर भी एटीएस ने छापा मारा। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जा रही है।

शाहिद से एटीएस से पूछताछ कर रही है। शाहिद 12 साल से यहां गैराज खोल रखा है। वह पहले मलिहाबाद में रहता था फिर दुबई चला गया था। वहां से लौटने के बाद वो गैराज के पीछे बने मकान में रहने लगा था। बताया जा रहा है कि एटीएस के घर में घुसते ही उसने कई दस्तावेज और नक्शे जला दिए। जबकि कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए है। उधर, एटीएस ने मंडियांव में भी छापेमारी की।