फ्री राशन की रफ़्तार धीमी, 12 से 80 हजार दुकानों पर बांटा जाएगा तेल, दाल और नमक

लखनऊ। फ्री राशन को लेकर रफ़्तार धीमी है, वही योगी सरकार की ओर से 12 दिसंबर से प्रदेश में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री अन्न वितरण योजना के तहत 80 हजार राशन दुकानों पर मुफ्त में तेल, दाल और नमक के गेहू और चावल डबल राशन वितरण का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। भाजपाई इन दुकानों पर राशन बंटवाएंगे। राशन, खाद्य तेल, दाल व नमक वितरण के लिए पार्टी केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित करेगी।

प्रदेश महामंत्री एवं लाभार्थी संपर्क अभियान के संयोजक अमरपाल मौर्य ने गुरुवार को बताया कि सभी दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण 12 दिसंबर से शुरू होगा। भाजपा इन 80 हजार राशन दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को राशन के साथ दाल, खाद्यान तेल व नमक भी वितरित करेगें।

मौर्य ने कहा कि कोरोना की विपदा के समय से ही केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। तब से लगातार केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है।

  • 15 करोड़ लोगों को दोगुना मुफ्त राशन
    प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को इस माह से दोगुना मुफ्त राशन देने की तैयारी है। पात्र लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा, जो पहले पांच किलो मिलता था। अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी अब दोगुना होकर 70 किलो हो जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 01 करोड़ 30 लाख 07 हजार 969 लोग व घरेलू कार्डधारकों में 13 करोड़ 41 लाख 77 हजार 983 लोग पात्र हैं। राशन वितरण कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।