7वें चरण तक भाजपा के बूथों पर सन्नाटा होगा और नाचेंगे भूत: अखिलेश यादव
फिरोजाबाद। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर पहुंच गया है। समाजवादी पार्ठी के मुखिया अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करते हुए सूबे की भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की गठबंधन सरकार बनने पर सूबे में खाली पड़े 11 लाख पदों पर भर्ती करेंगे।
वहीं, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और सिंचाई का इंतजाम किया जाएगा। फिरोज़ाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है। तीसरे-चौथे चरण में सपा की सरकार बनेगी। सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर सन्नाटा होगा और भूत नाचेंगे। बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं होगा।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में कहा कि सरकारी बैंकों को लूटकर जितना बीजेपी सरकार में लोग भागे हैं, उतना पहले कभी नहीं भागे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुल्डोजर चलाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान युवाओं को रोजगार देने पर है ही नहीं। उनका ध्यान तो सिर्फ झूठ बोलने पर है। बीजेपी का हर नेता झूठ बोलने में माहिर है। जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना बड़ा झूठा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को बरकरार रखा जाएगा। साथ ही, प्रदेश में विकास कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा जो 2017 के बाद से ही ठप्प पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने कारोना काल में सबको अकेला छोड़ दिया था। प्रदेश में हुई हर मौत के लिए भाजपा के लापरवाह नेता जिम्मेदार हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग जाति जनगणना, पिछड़ों की गिनती और दलितों की गिनती इसलिए नहीं कराना चाहते क्योंकि यह सिर्फ कागजों पर पिछड़े हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग जातियों को लेकर झगड़ा लगा देते हैं। इसलिए सपा ने तय किया है कि सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर जाति जनगणना कराएंगे, जिससे आबादी के हिसाब से सबको सबका हक मिल जाए।