ये है यूपी के कोरोना हॉटस्पॉट जिले, जो नहीं खुलेंगे!

Corona

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 6 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इनमें गौतमबुद्धनगर, मेरठ, लखनऊ, आगरा, सहारनपुर और गाज़ियाबाद शामिल हैं। बता दें कि लखनऊ में 16 नए मामलों के सामने आने के बाद राजधानी को हॉटस्पॉट लिस्ट में शामिल किया गया।

हालांकि इन सभी मामलों में किसी की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी और ये लखनऊ के छावनी इलाके में एक मस्जिद में रह रहे थे। बता दें कि अब तक यूपी में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामलों में से 50 प्रतिशत लोग तबलीगी जमात के संपर्क वाले पाए गए हैं।

इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 276 हो गई है। इसमें से तीन-चार जनपद ऐसे हैं, जहां ज्यादा मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक 58 मामले सामने आए हैं, उसके बाद आगरा में 44, मेरठ में 33, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 17 और सहारनपुर में छह प्रकरण सामने आए हैं। वहीं, संक्रमित लोगों में से 21 स्वस्थ हो चुके हैं, तीन की मौत हुई है जबकि बाकी की चिकित्सा की जा रही है।

About The Author