UP विधानमंडल का विशेष सत्र 15 से 
लखनऊ। विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) का विशेष सत्र 15 मई से शुरू होने जा रहा है। विपक्ष के आश्वासन के बावजूद विधानमंडल के दोनों सदनों में प्रदेश की कानून-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किए जाने के आसार हैं।
इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष हृदनारायण दीक्षित ने विधानसभा का 15 मई से 22 मई तक का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल राम नाईक सत्र के पहले दिन 15 मई सोमवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण पढ़ेंगे। इसी दिन 12.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अभिभाषण पढ़कर सुनाया जाएगा।
इसके बाद औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि की प्रतियां सदन के पटल पर रखी जाएंगी। संभावित विधेयक पेश किए जाएंगे।
जिसमें खासतौर से जीएसटी विधेयक पेश किया जाएगा। 16, 17, 18 और 22 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराया जाएगा।
इस बीच 19 मई शुक्रवार को आधा दिन असरकारी दिवस और आधा दिन विधायी काम होगा। विधानसभा के विशेष सत्र के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष श्री दीक्षित रविवार 14 मई को विधानसभा के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक करेंगे।
इसी दिन सदन चलाने के लिए सभी दलों का सहयोग लेने की दृष्टि से सर्वदलीय बैठक करेंगे। साथ ही सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक होगी।
इंसेट-कार्यमंत्रणा समिति घोषित यूपी विधानसभा की नई कार्यमंत्रणा समिति भी घोषित कर दी गई है।