UP BJP: यूपी बीजेपी में बड़ा फेरबदल, नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी
बीते कई महीनों से जिला अध्यक्षों के बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. जिसको लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज अंतिम मुहर लगा दी है.
BJP District President: यूपी बीजेपी (UP BJP) ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने सभी जिलों के अध्यक्षों की नई सूची जारी की है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है. बीते कई महीनों से जिला अध्यक्षों के बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. जिसको लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज अंतिम मुहर लगा दी है.
जारी सूची के अनुसार
हंसराज पप्पू को रामपुर, संजय शर्मा को मुरादाबाद महानगर, आकाश पाल को मुरादाबाद, उदय गिरी गोस्वामी को अमरोहा, भूपेंद्र चौहान बॉबी को बिजनौर, पुनीत त्यागी को सहारनपुर महानगर, महेंद्र सैनी को सहारनपुर, सुधीर सैनी को मुजफ्फरनगर, वेदपाल उपाध्याय को बागपत, आनंद द्विवेदी को लखनऊ महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं, विनय प्रताप सिंह को लखनऊ, बुद्धिलाल पासी को रायबरेली, राजेश शुक्ला को सीतापुर, सुनील सिंह को लखीमपुर, अजीत बब्बन को हरदोई, त्रिम्यक तिवारी को अंबेडकरनगर, अरविंद मौर्य को बाराबंकी, प्रदीप सिंह को बलरामपुर, बृजेश पांडेय को बहराइच, अमर किशोर कश्यप को गोंडा, उदय प्रकाश त्रिपाठी को श्रावस्ती का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
कमलेश श्रीवास्तव को अयोध्या महानगर, संजीव सिंह को अयोध्या, अवधेश कटियार को उन्नाव, राजेश गुप्ता को गोरखपुर महानगर, युधिष्ठिर सिंह को गोरखपुर, जगदंबा लाल श्रीवास्तव को संतकबीरनगर, विवेकानंद मिश्रा को बस्ती, कन्हैया पासवान को सिद्धार्थनगर, भूपेंद्र सिंह को देवरिया, दुर्गेश राय को कुशीनगर, कृष्ण पाल को आजमगढ़, सूरज श्रीवास्तव को लालगंज, नुपुर अग्रवाल को मऊ, संजय यादव को बलिया, विद्या सागर राय को वाराणसी महानगर, हंसराज विश्वकर्मा को वाराणसी, सुनील सिंह को गाजीपुर, आशीष श्रीवास्तव को प्रतापगढ़, दीपक मिश्रा को भदोही, पुष्पराज सिंह को जौनपुर, रामविलास पाल को मछलीशहर, एसआर वर्मा को सुल्तानपुर, राम प्रसाद मिश्रा को अमेठी, काशीनाथ को चंदौली, विनोद प्रजापति को प्रयागराज यमुनापार, कविता पटेल को प्रयागराज गंगापार, राजेंद्र मिश्रा को प्रयागराज महानगर, धर्मराज मौर्य को कौशांबी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
बृजभूषण सिंह को मिर्जापुर, नंदलाल को सोनभद्र, संजीव गुप्ता को इटावा, वीर सिंह भदौरिया को कन्नौज, रूपेश गुप्ता को फर्रूखाबाद, मुखलाल पाल को फतेहपुर, भुवन प्रकाश गुप्ता को औरैया, संजय सिंह को बांदा, अवधेश गुप्ता को महोबा, लवकुश चतुर्वेदी चित्रकूट जिलाध्यक्ष, सुनील पाठक हमीरपुर, उर्विजा दीक्षित जालौन जिलाध्यक्ष, राजकुमार जैन ललितपुर, मनीष शुक्ला कानपुर देहात अध्यक्ष, कानपुर ग्रामीण दिनेश कुशवाहा, कानपुर महानगर उत्तर दीपू पांडे, कानपुर महानगर दक्षिण से शिवराम सिंह को, आगरा महानगर भानू महाजन, गिरिराज कुशवाहा आगरा अध्यक्ष, मथुरा महानगर घनश्याम लोधी,. निर्भय पांडेय मथुरा जिलाध्यक्ष, फिरोजाबाद महानगर से राकेश शंखवार, उदय सिंह फिरोजाबाद अध्यक्ष, संदीप जैन एटा, शरद महेश्वरी हाथरस जिलाध्यक्ष बनाए गए, राहुल चतुर्वेदी मैनपुरी, केपी सिंह कासगंज जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आदेश प्रताप सिंह, राजीव गुप्ता बदायूं जिलाध्यक्ष, शिल्पी गुप्ता शाहजहांपुर महानगर अध्यक्ष बनीं, केसी मिश्रा शाहजहांपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष, संजीव प्रताप सिंह पीलीभीत, राजीव शर्मा अलीगढ़ महानगर, कृष्णपाल सिंह लाला को अलीगढ़, सुरेश जैन मेरठ महानगर, शिवकुमार राणा मेरठ अध्यक्ष, संजीव शर्मा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष बनाए गए, सत्यपाल प्रधान को गाजियाबाद, मनोज गुप्ता को नोएडा महानगर, गजेंद्र मावी को नोएडा अध्यक्ष, हरेंद्र सिंह रिक्कू को संभल, नरेश तोमर को हापुड़, शामली से तेजेंद्र निर्वाल को बीजेपी जिलाध्यक्ष बनाया गया है.