डीएम ने यू0पी0 दिवस 24 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन
फिरोजाबाद –
जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय यूपी दिवस के कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। इसके लिए विकास भवन प्रांगण में सभी विभागों की अलग-अलग स्टॉल व प्रदर्शनियां लगाने की तैयारियां चल रहीं है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष यूपी दिवस निवेश-रोजगार की थीम पर आयोजित होगा। यूपी दिवस में जनपद के गौरवशाली इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन से जुड़े शहीद स्मारको एवं स्थलों पर आधारित अभिलेख एवं चित्रों के प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की महान विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में ’आजादी की गाथाओं पर आधारित नाटक या नृत्य नाटिकाओं एवं समृद्धशाली संस्कृति को प्रदर्शरित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जाए।
उन्होने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। ओडीओपी सहित लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टॉल लगाकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के शहीद स्मारकों, पर्यटन स्थलों पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं, युवा वर्ग की भागादारी से आयोजित किये जाएंगे। यूपी दिवस में प्रगतिशील कृषकों, खिलाड़ियों, विभिन्न योजनाओं के तहत टूल किट वितरण की योजनाओं से सम्बन्धित पात्र व्यक्तियों में लाभान्वित किये जाने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र वितरण भी सुनिश्चित किया जाय। यूपी दिवस के आयोजन में ओडीओपी, खादी ग्रामोद्योग कृषि विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण सहित अन्य विकास परक विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन कर योजनाओं के बारे में लोगो को जन जागरूक किया जाएगा।