UP News: यूपी में मुहर्रम की छुट्टी रद्द, सपा सांसद एसटी हसन भड़के

SP MP ST Hasan Furious

SP MP ST Hasan Furious

ST Hasan on Muharram Holiday Cancelled : उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी रद्द होने को लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही हैं. इस मामले पर मुरादाबाद से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सपा सांसद का कहना है कि देखिए यह अफसोस की बात है की हिंदुस्तान में मुहर्रम की छुट्टी हो रही थी, यह बहुत बड़ा इवेंट हुआ था. इस्लाम के इतिहास में देश की दूसरी बड़ी आबादी मुसलमानों की है जो इस्लाम को मानते हैं, इसकी छुट्टी ना करके यह सरकार क्या मैसेज देना चाहती है. हमने कई बार इस बात को कहा है कि यह सरकार मुसलमान का उत्पीड़न करके अपना उल्लू सीधा करना चाहती है.

सपा सांसद ने कहा कि इन बातों से वोटों का धुर्वीकरण किया जाता है, भोले-भाले हिंदुओं को अपने फेवर में करके वोट लेना चाहती हैं. यह सियासत का बिल्कुल निम्न स्तर है. उन्होंने कहा कि अगर बात करें विकास के ऊपर रोजगार के ऊपर, बढ़ती हुई महंगाई के ऊपर, किसान के ऊपर बात करें तो विकास कराया नहीं, रोजगार दिया नहीं, महंगाई कंट्रोल नहीं हो पा रही है. बस हिंदू-मुसलमान करते रहो. हमारे कुछ मुख्यमंत्री हैं और कई ऐसे बीजेपी के नेता हैं जिनके अंदर यह होड़ लगी हुई है की कौन मुसलमान का अधिक उत्पीड़न करेगा.

जो जितना मुसलमान को टॉर्चर करेगा वह उतना ही बड़ा अपने दल में नेता होगा. मालूम हो कि इस बार मुहर्रम पर यूपी सरकार ने छुट्टी को रद्द कर दिया जिसे लेकर मुस्लिम राजनेता अपना विरोध जता रहे हैं. इस छुट्टी को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया था.

दिल्‍ली में 29 जुलाई को आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण प्रत्‍येक विद्यालय में किया जाएगा. इस वजह से 29 जुलाई को होने वाली मुहर्रम की छु्ट्टी को रद्द कर दिया गया है.