यूपी में चौथे दिन भी हुआ अग्निपथ का हिंसक विरोध, आगजनी, रेलवे ट्रैक किया जाम
लखनऊ। भारतीय सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में लगातार चैथे दिन इस योजना के विरोध में प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कई स्थानों से हिंसा की भी खबरें हैं। रविवार को चंदौली के अलीनगर क्षेत्र में उपद्रवियों ने कार में आग लगा दी गई। वहीं देवरिया में उपद्रवियों की भीड़ पेट्रोल पंप तक पहुंच गई।
पेट्रोल पंप के पास बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची। उपद्रवियों को मनाने की कोशिश की भीड़ ने पुलिस को भी पीट दिया। पुलिस की गाड़ी तोड़ दी। गाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक पर हंगामा किया। वाराणसी-गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर उपद्रवियों के जुटने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य फोर्स मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने को प्रयास किया। उपद्रवी पुलिस पर पत्थर फेंकते हुए भाग निकले।
शनिवार तक पुलिस ने 11 जिलों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 29 प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें नौ कोचिंग संचालक समेत 340 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि हिंसा में अब तक सात करोड़ की संपत्ति के नुकसान अनुमान लगाया गया है। शनिवार को जौनपुर में सात, अलीगढ़ में चार केस दर्ज किए गए।
इसके अलावा बलिया, वाराणसी, मथुरा, मिर्जापुर में दो-दो मुकदमे हुए। इसके अलावा अन्य 5 जिलों में एक-एक मुकदमे हुए हैं। पुलिस ने लखनऊ में अलर्ट बढ़ा दिया है। राजनीतिक पार्टियों के अलावा अराजकतत्वों के शामिल होने की सूचना मिली है। स्थानीय अभिसूचना और अन्य एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। ताकि यहां पर आंदोलन हिंसक रूप न ले सके।