योगी आदित्यनाथ का अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ना लगभग तय!

Ayodhya Darshan package irctc

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश की अयोध्या विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है। राम की नगरी में अचानक बढ़ी हलचल कुछ इसी दिशा की ओर संकेत कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी और भाजपा संगठन की सक्रियता अयोध्या में बढ़ गयी है। कार्यकर्ताओं के मन की थाह लेने सीएम के सलाहकार संजीव सिंह बैठक कर रहे हैं।

चुनाव कार्यालय की तलाश और वोटर लिस्ट को अपडेट करने में खास लोगों की भूमिका साफ संकेत दे रही है कि योगी का श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी के लिए गोरखपुर सीट को लेकर भी चर्चा रही, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस सीट पर डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को हटाकर योगी आदित्यनाथ खुद प्रत्याशी नहीं बनना चाहते हैं।

गोरखपुर के लोग पिपराइच सीट को विकल्प मानते हैं, लेकिन अब संगठन में सीएम के लिए अयोध्या ज्यादा प्रभावकारी मानी जा रही है। अयोध्या सीट से भाजपा के वर्तमान विधायक वेदप्रकाश गुप्त का कहना है कि वे तो छह माह पहले ही उनसे मिलकर बाकायदा लिखित आग्रह कर चुके हैं कि 500 साल के अभिशाप से मुक्त हुई अयोध्या को योगी जैसा महानायक ही चाहिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद 32 से अधिक बार अयोध्या आ चुके हैं।

About The Author