यूपी का 6 लाख 15 हजार करोड़ का बजट पेश, योगी ने कहा..अगले 5 साल के विकास का लक्ष्य
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए गुरुवार को विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि ये बजट अगले 5 साल के विकास का लक्ष्य दर्शा रहा है। बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं और प्रदेश की समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विधानसभा के पूर्व लोक कल्याण संकल्प पत्र की 130 घोषणाओं में से 97 घोषणाओं को इसमें स्थान दिया है, जिसके लिए 54,883 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हमारे संकल्प पत्र में किसान की सिंचाई की लागात को शून्य पर पहुंचाना था। हम इसके लिए पीएम-कुसुम योजना के तहत निशुल्क सोलर पैनल उपलब्ध कराने की कार्रवाई कर रहे हैं। हम लोगों ने 15,000 से अधिक सोलर पैनल की कार्रवाई को इस वित्तीय वर्ष में बजट का हिस्सा बनाया है।
योगी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना जिसमें गरीब कन्याओं की शादी के लिए 51,000 रुपए उपलब्ध कराते हैं, उसका बजट 250 करोड़ से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपए किया है। निराश्रित महिला पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1,000 रुपए की है। इसके लिए इसका बजट 1,812 करोड़ से बढ़ाकर 4032 करोड़ रुपए किया है।
सामूहिक विवाह योजना जिसमें गरीब कन्याओं की शादी के लिए 51,000 रुपए उपलब्ध कराते हैं, उसका बजट 250 करोड़ से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपए किया है। निराश्रित महिला पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1,000 रुपए की है। इसके लिए इसका बजट 1,812 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड रुपए किया है।