विजय माल्या को वापस लाने के लिए लंदन पहुंची CBI टीम
नई दिल्ली। भारत में भगोड़ा घोषित शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन से वापस अपने देश लाने के लिए सीबीआई और ईडी टीम मंगलवार को लंदन पहुंची।
३ महीने पहले भारत छोड़कर भागे विजय माल्या को १९ अप्रैल को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था। स्कॉटलैंड यार्ड ने उसे वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था।
कोर्ट ने गिरफ्तारी के ३ घंटे बाद ही माल्या को ४.५ करोड़ रुपये के बॉन्ड और पासपोर्ट जमा करने की शर्त पर जमानत दे दी थी। इससे पहले ईडी ने ब्रिटिश सरकार को कुछ दस्तावेज सौंपे थे..
जिसमें भारत ने ये दावा किया कि माल्या ने भारत के बैंकों से ब्रिटेन की कंपनियों और बैंकों में मनी लॉड्रिंग की है। गौरतलब है कि प्रत्यर्पण के बाद माल्या के खिलाफ दो केस होंगे जिनमें से एक लोन और दूसरा मनी लॉन्ड्रिंग का होगा।