कोरोना काल में अमेरिका और कुवैत ने डिपोर्ट किए 4000 भारतीय

corona

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय की कोविड सेल इकाई द्वारा तैयार एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और कुवैत ने अपने यहां अवैध रूप से रहने के कारण पिछले एक साल के दौरान अपनी सजा पूरी कर चुके हजारों भारतीयों को कोरोना के चलते स्पेशल फ्लाइट्स से डिपोर्ट कर दिया था। विदेश मंत्रालय की कोविड सेल इकाई द्वारा तैयार एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।

अमेरिका और कुवैत ने 4,000 लोगों को वापस भेजा। कुछ भारतीय एमनेस्टी उड़ानों से भी लौटे। विदेश मंत्रालय द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि वंदे भारत मिशन के तहत पिछले साल 7 मई को महामारी के कारण विदेशों में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए काम शुरू किया गया था।

रिपोर्ट में कहा है “ये उड़ानें ज्यादातर कुवैत सरकार द्वारा ऑपरेट की गईं। इसके तहत उन लोगों को भारत भेजा गयाा जो देश में अपने वीजा की समाप्ति के बाद भी अवैध रूप से रह रहे थे।

इन एमनेस्टी उड़ानों के लिए कुवैत सरकार ने भुगतान किया और यह भी संकेत दिया कि भारत लौटने पर ये लोग वर्क वीजा के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं”। वहीं भारत लौटने वाले लोगों की एक अन्य कैटेगरी में वे लोग थो जिन्हें दूसरे देश में जेल की सजा पूरी होने पर, वापस भारत लाया गया।