सिर्फ 10 मिनट में अमेरिकी किट से कोरोना जांच

Corona

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए संदिग्ध लोगों का परीक्षण ही एकमात्र उपाय है। फिलहाल पुरानी तकनीक से निर्मित किट के जरिए परीक्षण में 6 से 7 घंटे का समय लग रहा है। इससे जांच लंबित हो रही है और संक्रमण फैलता जा रहा है। इस बीच अमेरिका की एक प्रयोगशाला ने कोरोना वायरस का एक ऐसा जांच किट ईजाद किया है जो महज 10 मिनट में बता सकता है कि व्यक्ति संक्रमित है या नहीं।

अमेरिकी कंपनी एबॉट लेबोरेटरीज की ओर से तैयार किए गए इस किट की खास बात यह है कि यह बेहद कम वजन वाला और छोटा है। इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बेहद आसान है। कंपनी ने कहा कि अणु संबंधी तकनीक पर आधारित इस जांच में, अगर कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं है तो इसका पता भी 13 मिनट में लग जाएगा।

अमेरिका के खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) ने जल्द से जल्द, अगले हफ्ते तक स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को इसे मुहैया कराने के लिए इसे आपात मंजूरी दी है।

About The Author