हैकर्स ने एयरपोर्ट पर डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई पॉर्न फिल्में

porn airports

रियो डी जिनेरियो। ब्राजील के रियो डी जिनेरियो में एक हवाईअड्डे की इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले स्क्रीन हैकर्स ने हैक कर ली। यात्रियों को इस स्क्रीन पर विज्ञापन और उड़ान की सूचना के बजाय अश्लील फिल्में दिखाई जाने लगीं। ब्राजील के हवाईअड्डा प्राधिकरण इंफ्राएरो ने कहा कि इसे लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में सांतोस डुमोंट हवाईअड्डे पर यात्रियों को डिस्प्ले स्क्रीन्स को देखकर हंसते हुए और उन्हें अपने बच्चों से छिपाते हुए देखा गया। हवाईअड्डा प्राधिकरण ने बयान में कहा कि इन पर दिखाई जाने वाली सूचना सेवाओं की जिम्मेदारी एक अन्य कंपनी की है, जिसे यह जानकारी दे दी गई है।

इंफ्राएरो ने कहा कि उसने हैक की गई स्क्रीन्स को बंद कर दिया है। दूसरी तरफ, ब्राजील में धुएं से भरी एक एसयूवी में फेडरल हाईवे पुलिस के दो अधिकारियों की ओर से एक अश्वेत व्यक्ति को जबरन पकड़े रहने और दम घुटने से उसकी मौत होने का वीडियो सामने आने के बाद देश में जनआक्रोश फैल गया है।

About The Author