Israel Attack: हमास के रॉकेट हमले में 40 इजराइली नागरिकों की मौत, 700 से अधिक घायल
हमास ने तेल अवीव पर सबसे पहले रॉकेट हमला किया था. इस दौरान उसने अपने लड़ाके दक्षिणी इजराइल की तरफ भी भेजे.
Israel Hamas Attack: इजराइल पर फिलिस्तीन के चरमंथी संगठन हमास (Hamas) ने 7 अक्टूबर को गाजा से रॉकेट हमला कर दिया है. इजराइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए कहा कि वो जीतेगा. ये हमला हाल के साल में हुए सबसे घातक अटैक में से एक है. आइए ऐसे में जानें कि ये क्यों शुरू हुआ? किसने क्या कहा? कहां पर हमला किया गया? हमास ने इजराइल पर किए गए हमले को ऑपरेशन ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया. ये इज़राइल और हमास के 2021 में लड़े गए 11-दिवसीय युद्ध के बाद सबसे गंभीर है.
⚔️Swords of Iron⚔️
— Israel Defense Forces (@IDF) October 7, 2023
The IDF is initiating a large-scale operation to defend Israeli civilians against the combined attack launched against Israel by Hamas this morning. pic.twitter.com/O2fuWjFvNb
हमास ने कहा कि उसने इस ऑपरेशन में पांच हजार रॉकेट दागे. हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए इजराइल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ लॉन्च कर दिया है.
इस जगह हुआ हमला
हमास ने तेल अवीव पर सबसे पहले रॉकेट हमला किया था. इस दौरान उसने अपने लड़ाके दक्षिणी इजराइल की तरफ भी भेजे. इसे लेकर इजराइली सेना ने कहा कि हमास ने सुबह रॉकेट हमले के साथ ही इजराइली क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की घटना को अंजाम दिया है. इज़राइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि हमास के हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए और 700 लोग घायल हुए हैं. वहीं अलजजीरा का कहना है कि फिलिस्तीन के अब तक चार लोग मारे गए हैं. और पांच लोग चोटिल हुए हैं.