Israel Gaza Attack: हमास-इजायरल युद्ध के बीच फलीस्तीन के लिए भारत ने भेजी मदद

भारतीय वायुसेना का C-17 विमान लगभग 6.5 टन मेडिकल और 32 डिजास्टर रिलीफ सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया हैं.

Hamas Help

Israel Palestine Attack: दुनिया के कई देशों ने गाजा के मौजूदा हालात को देखते हुए फलीस्तीनियों के लिए मदद सामग्री भेजने की अपील की है. ऐसे में भारत ने भी फलीस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजी है. इजरायल और हमास में जारी जंग हैं. भारतीय वायुसेना का C-17 विमान लगभग 6.5 टन मेडिकल और 32 डिजास्टर रिलीफ सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने इस बात की जानकारी दी हैं. अरिंदम बागची ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “फलीस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ है.

भारत की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.

इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने 19 अक्टूबर गुरुवार को फलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत की थी. इस दौरान PM ने गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर भी संवेदना व्यक्त की थी. गौरतलब है कि अल अहली अस्पताल पर हुए हवाई हमले में करीब 500 लोगों की मौत हुई थी.

About The Author