दुनिया के 100 अहम प्रोजेक्ट में जेवर एयरपोर्ट
नई दिल्ली। जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण को वर्ष 2020 के लिए दुनिया के 100 रणनीतिक ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। सीजी एलए इन्फ्रास्ट्रक्चर की सूची में इसे मान्यता दी गई है।
अब सरकार अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 25-27 मार्च को 13वें ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर लीडरशिप फोरम में प्रस्तुतिकरण देगी। जिसके लिए फोरम ने उत्तर प्रदेश सरकार को निमंत्रण भेजा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की है।
एसपी गोयल की ट्वीट में लिखा है, जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण को वर्ष 2020 के लिए दुनिया के 100 रणनीतिक ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में शामिल किया है। सीजी एलए इन्फ्रास्ट्रक्चर की सूची में इसे मान्यता दी गई है।
सरकार अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रस्तुतिकरण देगी। जिसके लिए फोरम ने उत्तर प्रदेश सरकार को निमंत्रण भेजा है। गौरतलब है कि जेवर तहसील के 6 गांवों रोही, परोही, किशोरपुर, दयानतपुर, रनहेरा और बनवारी की जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।