Hindu Temple: मुस्लिम बहुल देश में बना मंदिर……पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

बीएपीएस हिंदू मंदिर के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बताया था कि मिडिल ईस्ट का पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर फरवरी में जनता के लिए खोला जाएगा।

Hindu Temple

Hindu Temple

New Delhi : मुस्लिम बहुल देश संयुक्त अरब अमीरात में तैयार हिंदू धर्म का एक भव्य मंदिर का बहुत जल्द उद्घाटन होने वाला है। साल 2024 में 14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन होगा। वर्षों की मेहनत और स्वयंसेवकों के प्रयास से तैयार हुआ यह मंदिर एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बीएपीएस हिंदू मंदिर के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बताया था कि मिडिल ईस्ट का पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर फरवरी में जनता के लिए खोला जाएगा।

स्वामी महाराज ने अपने सुबह के प्रवचन के एक भाग के रूप में परियोजना के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, मंदिर रेगिस्तान में खिलने वाले कमल की तरह है। यह मंदिर दुनिया, मानवता और भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाता है।

यूएई में आम जनता के लिए यह मंदिर 18 फरवरी से मंदिर खुल जाएगा। इसमें आम लोग दर्शन और पूजन कर सकते हैं।
बीएपीएस हिंदू मंदिर 18 फरवरी, 2024 से पूरी दुनिया के लिए खुल जाएगा! हर कोई मंदिर में आ सकता है। देवताओं के दर्शन कर सकता है। पहले दिन होने वाले प्रोग्राम सिर्फ वही देख सकेंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया होगा।

मंदिर वेबसाइट के मुताबिक, यह राजसी, पारंपरिक रूप से हाथ से नक्काशी किए गए पत्थर से बनाया गया मंदिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर की आधारशिला 2018 में रखी थी। मंदिर निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी खुद लेते हैं।

मंदिर निर्माण परियोजना को भारत और यूएई के बीच घनिष्ठ ऐताहिसक और सांस्कृतिक बंधनों का प्रतीक पीएम ने बताया है। यह मंदिर परिसार अबू धाबी-दुबई राजमार्ग के नजदीक अबू मुरीखा में अबू धाबी सरकार की तरफ से दी गई 27 एकड़ जमीन पर यह मंदिर तैयार हुआ है। 55,000 वर्गमीटर के इस मंदिर में जटिल वास्तुकला और नाजुक नक्काशी है।