सार्क सहयोग को रोकने की कोशिश में पाक

Imran Khan

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना के मुश्किल समय से गुजर रही है, वही पाकिस्तान नापाक कूटनीति से सार्क के कोविड- 19 के खिलाफ साझा प्रयासों को कमजोर करने में लगा है। पाकिस्तान द्वारा सार्क ट्रेड बैठक का बहिष्कार करने के बाद भारत ने उसे अनदेखा कर अन्य पड़ोसी देशों से परस्पर सहयोग बढ़ाना शुरू कर दिया है।

बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, नेपाल, भूटान जैसे देशों से भारत उनके उपकरण, दवा आदि जरूरतों को लेकर लगातार संपर्क में है। भारत ने अपनी उत्पादन क्षमता को अपने देश के अलावा इन पड़ोसी देशों की जरूरत के लिहाज से भी तैयार किया है।

सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि हमारी जो क्षमता है उसमें अपनी जरूरत के बाद पहला फोकस पड़ोसियों को मदद पहुंचाना है। पड़ोसी देशों की मदद के साथ दुनिया के अन्य जरूरतमंद देशों को रणनीतिक तैयारी के केंद्र में रखा है।

About The Author