अमेरिकी चुनाव में फायदा पहुंचाएगी यात्रा: सर्वे

The Prime Minister, Shri Narendra Modi welcoming the President of United States of America (USA), Mr. Donald Trump, on his arrival at Sardar Vallabhbhai Patel International Airport, at Ahmedabad, Gujarat on February 24, 2020.

नई दिल्ली। भारत के 78 फीसदी शहरी लोगों को लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से उन्हें चुनावी वर्ष में अमेरिका में भारतीय मूल के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में मदद मिलेगी। यह बात आईपीएसओएस सवेर्क्षण में सामने आई है।

ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा से पहले 21 व 22 फरवरी को यह सर्वे किया गया। सर्वे के मुताबिक, 65 फीसदी भारतीयों को उम्मीद है कि इस यात्रा में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक व्यापारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

वहीं 72 फीसदी उत्तरदाताओं ने उम्मीद की है कि इस दौरान महत्वपूर्ण रक्षा समझौते किए जाएंगे। सर्वे की माने तो 58 फीसदी लोग ट्रंप को भारत का मित्र और एक रणनीतिक विचारक मानते हैं, जो अमेरिकी वस्तुओं के लिए आकर्षक भारतीय बाजार का एक बड़ा हिस्सा हथियाने का अवसर देख रहे हैं।