केजरीवाल के खिलाफ अवमानना नोटिस तैयार, २० मई से होगा ट्रायल
नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर डीडीसीए आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ नोटिस तैयार किया। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने ये नोटिस तैयार किया। मामले की अगली सुनवाई २० मई को होगी जिस दिन से इस मामले पर अदालत केजरीवाल और बाकी आरोपियों के खिलाफ ट्रायल शुरू करेगी।
अरुण जेटली ने २०१५ में केजरीवाल समेत आप के नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जेटली ने डीडीसीए के मामले में छवि खराब करने के लिए झूठे और मानहानि करने वाले बयान देने का आरोप लगाया है। आप के नेताओं ने जेटली और उनके परिजनों पर डीडीसीए में गड़बड़ी और वित्तीय भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। जेटली ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने अरुण जेटली और उनके परिजनों के बैंक स्टेटमेंट और खातों जानकारी मांगी थी।